कल्याण बनर्जी पर भारती घोष का तंज : सुप्रीम कोर्ट के वकील का बड़बोला होना शोभा नहीं देता
हुगली. हुगली में एक सभा को संबोधित करने पहुंची पूर्व आईपीएस अधिकारी व पश्चिम बंगाल भाजपा की उपाध्यक्ष भारती घोष ने श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी को बड़बोला बताया. उन्होंने कहा कि वह तो सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हैं.
उन्हें बड़बोलापन शोभा नहीं देता. शुक्रवार से शुरू कोलकाता फिल्म फेस्टिवल पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जिस राज्य में 42 लाख लोग बेरोजगार हैं, वहां इस तरह की मौज मस्ती नहीं होनी चाहिये.
अब्बास सिद्दीकी के पार्टी बनाये जाने पर कहा, उनका स्वागत है. सभी अपनी पार्टी बना सकते हैं. भाजपा आज देश की सबसे बड़ी पार्टी है. वह अगर भाजपा के साथ मिलकर काम करना चाहें तो उनका स्वागत है.
भारती घोष रिसड़ा के चारबत्ती मोड़ इलाके में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वोट की राजनीति कर रही हैं. स्वास्थ्य साथी कार्ड एक धोखा है.
उन्होंने बताया कि राज्य में 2020-21 में स्वास्थ्य साथी के मद में 11280 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. 10 करोड़ जनता बंगाल में रहती है. इस बजट से स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ जनता को पहुंचाया नहीं जा सकता है.