प्रशांत किशोर का नितीश कुमार पर कटाक्ष, बोले – नीतीश कुमार की ‘लंगड़ी सरकार’ है
डेस्क: प्रशांत किशोर ने मंगलवार को आगामी आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने के अपने प्रयासों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के 2019 में विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास का हवाला देते हुए, किशोर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री भी यही काम करने की कोशिश कर रहे हैं।
किशोर ने एक संबोधन के दौरान कहा, “नीतीश कुमार की ‘लंगड़ी सरकार’ (अपंग सरकार) है … उन्हें बिहार की चिंता करनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “जिस पार्टी के पास शून्य सांसद हैं, वे देश के प्रधानमंत्री का फैसला करने चले हैं … जिसका (राजनीति में) कोई स्थान नहीं है … वह सभी को एकजुट कर रहा है।”
#WATCH | On Bihar CM Nitish Kumar meeting several opposition leaders for 2024 election, Prashant Kishor talks about Former Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu's attempt to unify Opposition in 2019 elections.
He further said "Nitish Kumar has 'langdi sarkaar' & must worry… pic.twitter.com/krLS1aASCR
— ANI (@ANI) April 25, 2023
नीतीश का एकजुट विपक्षी मंच का सपना
बता दें कि सोमवार को, नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ एक एकजुट विपक्षी मंच बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। इससे पहले नितीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।
नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने का आग्रह करते हुए कहा, ‘मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। मैं देश हित में काम करूंगा।” उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा, “भारत के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है, जो सत्ता में हैं वे केवल अपने विज्ञापन में रुचि रखते हैं।”