अमित शाह की चिट्ठी पर तिलमिलायी तृणमूल, ममता के भतीजे ने कहा ‘माफी मांगो’
अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर गंभीर आरोप लगाया
डेस्क: लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा है. अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवासी श्रमिकों की समस्या के समाधान में बंगाल की तरफ से सहयोग नहीं किया जा रहा है.
वहीं गृह मंत्री के आरोप का तृणमूल कांग्रेस ने जवाब दिया है. पार्टी की तरफ से ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट करके अमित शाह को घेरा है.
उन्होंने लिका है : अपना दायित्व निभाने में विफल एक गृहमंत्री ने इतने सप्ताह बाद अपना मुंह खोला है. वह भी गलत प्रचार करने के लिए. वह उन लोगों के बारे में बोल रहे हैं, जिनको भाग्य के भरोसे अमित शाह की सरकार ने ही छोड़ दिया है. अमित शाम अपने इस झूठे आरोप को प्रमाण करें नहीं क्षमा मांगें.’
अभिषेक का ट्वीट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी में सहयोग नहीं करने और श्रमिक ट्रेन को बंगाल में प्रवेश से रोकने का आरोप लगाया था. इसके बाद से तृणमूल कांग्रेस तिलमिला उठी है.