राहुल गाँधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में जिन्न घूम रहा है!
डेस्क: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन राहुल गांधी 30 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराकर करेंगे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 विपक्षी दलों से समान विचाराधारा वाले नेताओं को आमंत्रित किया गया है, कई पार्टियां ऐसी भी हैं जिन्हें न्योता नहीं भेजा गया।
इन पार्टियों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, केसीआर की बीआरएस और एचडी देवगौड़ा की जेडीएस सहित कई अन्य विपक्षी दल शामिल है। कांग्रेस ने कुल 7 विपक्षी दलों से दूरी बना कर रखा है
इन दलों को भेजा आमंत्रण
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, जेएमएम के हेमंत सोरेन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीम मायावती, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, नेशनल कॉफ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को न्योता भेजा गया है।
HAM के जीतनराम मांझी, सीपीआई, आरएसपी, आरएलएसपी, एमडीएमके, वीसीके, आरएलडी, आइयूएमएल और केएसएस के नेताओं को भी बुलाया गया है। लेकिन इस कार्यक्रम में AIMIM प्रमुख ओवैसी को नहीं बुलाया गया है। इसपर तिलमिलाए ओवैसी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वो कहते हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को मार दिया, तो यात्रा में चलने वाला शख्स कौन है? वो जिन्न है क्या?
बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने हरियाणा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था, ‘राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं. मैंने उन्हें मार दिया है. वह वहां नहीं हैं, वह मेरे दिमाग में बिल्कुल नहीं हैं. वह जा चुके हैं।’ इसीपर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में जिन्न घूम रहा है।
यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद का निधन
ज्ञात हो कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शनिवार सुबह कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह गिर पड़े और उनका निधन हो गया। उन्हें फगवाड़ा में यात्रा के साथ एंबुलेंस में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राहुल ने सुबह लधोवाल से यात्रा फिर से शुरू की थी और पंजाब विधानसभा में चौधरी के बेटे विक्रमजीत सिंह के निर्वाचन क्षेत्र फिल्लौर से चले थे। थोड़ी देर बाद, जब यात्रा गोराया के रास्ते में थी तो उसी समय चौधरी गिर पड़े। इस घटना के बाद राहुल गांधी ने यात्रा को बीच में ही छोड़ दिया।