RCP का बदला रंग, ट्विटर अकाउंट में CM नीतीश की जगह अब PM मोदी की तस्वीर के क्या हैं मायने?
डेस्क: केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह के राज्यसभा जाने को लेकर अटकलें जारी है। इसी बीच नौकरशाह से राजनेता बने आरसीपी सिंह के ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर गायब हो गयी है। अब आरसीपी सिंह के ट्विटर हैंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी तस्वीर लग चुकी है, जिसमें ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ लिखा हुआ है।
7 जुलाई को समाप्त होगा कार्यकाल
इससे पहले जब पत्रकारों ने पटना हवाईअड्डे पर उनसे संसद के उच्च सदन में उनके दोबारा प्रवेश के बारे में पूछा तो सिंह ने कोई जावब न देकर चुप्पी साधे रखा और हाथ जोड़कर पत्रकारों का अभिवादन किया और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि राज्यसभा में आरसीपी सिंह का दूसरा कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो जायेगा।
बीजेपी की तरफ आरसीपी का झुकाव
सूत्रों की मानें तो पिछले साल 7 जुलाई को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में जदयू कोटे से आरसीपी को अकेला केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद से नीतीश और आरसीपी के बीच संबंधों में खटास आ गई थी। अब कहा जा रहा है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री बनने के बाद आरसीपी का झुकाव बीजेपी की तरफ ज्यादा हो गया है।