लोकसभा चुनाव 2024: इस सीट से खड़े हो सकते हैं अभिषेक बच्चन!
डेस्क: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर प्रयागराज सीट पर काफी सुर्खियों में है क्योंकि यहां समाजवादी पार्टी अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन को अपना उम्मीदवार बनाकर उतारने वाली है। सूत्रों की मानें तो अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन प्रयागराज सीट से समाजवादी पार्टी का नेतृत्व करेंगे। बताया जा रहा है कि इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्यसभा सांसद जया बच्चन से मिलकर बात करने वाले हैं।
हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है कि अभिषेक बच्चन समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले हैं या नहीं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह काफी दिलचस्प होगा। क्योंकि इसी सीट से 1984 में अमिताभ बच्चन ने भी चुनाव लड़ा था और वह जीत भी गए थे। यह बात अलग है कि उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उस समय उन्होंने तत्कालीन दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को भारी मतों से हराया था। 1984 के लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन को 68% वोट मिले थे जबकि हेमवती नंदन बहुगुणा को मात्र 25% वोट मिले थे।
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इतिहास खुद को दोहराने वाला है। क्योंकि ज्यादातर चांस है कि भाजपा की तरफ से डॉ रीता बहुगुणा जोशी को टिकट दिया जाए। ऐसे में अगर अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को भी टिकट मिलती है तो बहुगुणा एवं बच्चन का एक बार फिर आमना-सामना होगा।