राष्ट्रीय

मिट्टी में मिला 2,381 करोड़ का ड्रग्स, देखते रह गए अमित शाह

डेस्क: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया था। बाद जब इनकी मात्रा की जांच की गई तो पता चला कि ये कुल 1.40 लाख किलो ड्रग्स हैं। गृह मंत्री अमित शाह के एक इशारे पर 17 जुलाई 2023, सोमवार को इन्हें जलाकर राख कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार इनकी अनुमानित कीमत 2,381 करोड़ रुपए है।

नष्ट करने का काम देश के कई शहरों में हुआ जिससे गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बैठकर लाइव देखा। एनसीबी के हैदराबाद इकाई में 6,590 किलोग्राम ड्रग्स को जलाया गया। जबकि इंदौर इकाई में 822 किलोग्राम और जम्मू इकाई में 356 किलोग्राम ड्रग्स जलाया गया। इसके अलावा भी कई अन्य राज्यों में सैकड़ों किलोग्राम ड्रग्स को जलाया गया। जिनमें सबसे अधिक मध्य प्रदेश से बरामद हुआ था।

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा ड्रग्स बरामद

बता दें कि मध्यप्रदेश में बरामद किए गए ड्रेस की कुल मात्रा 1,03,884 किलोग्राम था। यह किसी अन्य राज्य के मुकाबले सबसे अधिक परिमाण में ड्रग्स था। केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए एक बयान में बताया गया की नशीली पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए केंद्र सरकार ने बरामद किए गए एड्रेस को नष्ट करने का फैसला लिया है।

इसी के साथ 1 जून 2022 से 15 जुलाई 2023 तक 9,580 करोड़ की लागत के कुल 8,76,554 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया जा चुका है जिन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में ही नष्ट किए जा रहे ट्रक्स की मात्रा 10 लाख किलो पार हो जाने की संभावना है

editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button