कमलनाथ की कूटनीति फेल हो गयी, वापस रिसॉर्ट पहुंचे बागी विधायक
बागियों को वापस भोपाल बुलाने की मुख्यमंत्री कमलनाथ की कूटनीति फेल हो गयी। कांग्रेस के सभी 19 बागी विधायक बैंगलूरू के रिसॉर्ट से निकल कर एयरपोर्ट तक पहुंच कर वापस चले गए।
डेस्क: मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी को उसी के दांव से चित करने की कमलनाथ की कूटनीति फेल हो गयी है। बैंगलुरू से बागी विधायकों को बुलाने के षडयंत्र का पर्दाफाश ठीक उस समय हुआ जब कांग्रेस के बागी विधायक बैंगलुरू से उड़ान भरने को तैयार थे। तभी अचानक फोन पर एक मैसेज आया और सभी बागी विधायक अपनी गाड़ियों में बैठकर वापस रिसॉर्ट पहुंच गये।
हालांकि कहा यह भोपाल लौटने से इनकार करने वाले 19 विधायकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पूर्व में इन विधायकों ने एमपी के डीजीपी से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की थी। शुक्रवार को इन विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट से कैंपागौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट तक लाया गया था, लेकिन बाद में सभी विधायक यहां से वापस होटल लौट गए।
बताया जा रहा है कि पूर्व में इन विधायकों को बेंगलुरु से वापस लाने के लिए कांग्रेस की ओर से सारी तैयारियां करा ली गई थीं। कांग्रेस ने इन विधायकों को वापस लाने के लिए भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एक विशेष बस का इंतजाम किया था।
बीजेपी को शक था कि भोपाल आते ही कमलनाथ के इशारे पर सभी बागियों को अपने कब्जे में कर लिया जायेगा और फिर उनके साथ जबरदस्ती की जा सकती है और उन पर दबाव डालकर उनसे इस्तीफा वापस करवाया जा सकता है। बागियों के वापस बैंगलुरू रिसॉर्ट में लौटने की खबर के बात राजभोज एयरपोर्ट पर बागियों को रिसीव करने पहुंचे कांग्रेसी और उनकी बस वापस बुला ली गयी। अब ऐसा बताया जा रहा है कि बागी विधायक अब पहले राज्यपाल से मिलेंगे और फिर स्पीकर के पास जायेंगे और अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह करेंगे।