‘बंगाल में ममता सरकार के नौ साल पूरे…कुशासन से जल्द मिलेगी मुूक्ति’
तृणमूल कांग्रेस की सरकार के नौ साल पूरे होने पर पर भाजपा महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय उनकी सरकार की आलोचना की
डेस्क: 27 मई 2011 को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनीं और पिछले नौ साल से वह सरकार चला रही हैं. तृणमूल कांग्रेस की सरकार के नौ साल पूरे होने पर पर भाजपा महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय उनकी सरकार की आलोचना की.
उन्होंने ट्वीट किया : ‘ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में नौ साल पूरे कर लिये, लेकिन जनता के नजरिये से वह बधाई की पात्र नहीं हैं. उन्होंने राज्य की जनता के साथ कोरोना संकट और अम्फन तूफान में भी सहानुभूति नहीं बरती. अब बंगाल के लोग इस अराजक राज्य सरकार से मुक्ति चाहते हैं.’
उन्होंने लिखा : ‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल का संपूर्ण कार्यकाल अराजकता, अत्याचार और कुशासन का जीवंत उदाहरण है. प्रदेश को ममता के कुशासन से जल्द ही मुक्ति मिलेगी.’
वहीं तृणमूल से भाजपा में आये कद्दावर नेता मुकुल राय ने ट्वीट किया : ‘ममता अपने बंगाल के लोगों के बीच ही असफल रही हैं. वह यह नहीं भूलें कि वह मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य की गृह और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. चक्रवाती तूफान के छह दिन बीत जाने के बावजूद कोलकाता के लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.’
भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट किया : ‘ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह से असफल रही हैं. कोरोना के संबंधित सूचनाएं छिपायी गयीं. क्या यह केवल अवेहलना है या फिर अक्षमता है?’