बंगाल में राजनीतिक संघर्ष चरम पर, भाजपा की रैली व रोड शो में बरसाये जा रहे बम व पत्थर
नेहा खरवार, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक हिंसा भी बढ़ती जा रही है. भाजपा का आरोप है कि रोड शो और रैलियों में जाने आने के क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडे व समर्थक बम व पत्थर बरसाते हैं. इसमें कई भाजपा कार्यकर्ता कई घायल हो चुके हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी उनके कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगाए जा रहे हैं.
बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा- तृणमूल पार्टी जब तक रहेगी, तब तक हिंसा की राजनीति रहेगी. वहीं मंगलवार को भी भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की रैली से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किए जाने की घटना सामने आई. हमले की घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया.
वहीं एक अन्य घटना में तृणमूल कांग्रेस की रैली में गोली मारो का नारा लगाने का मामला सामने आया है.
आपको बता दें कि इसके एक दिन पहले भी भाजपा की रैली में पथराव किया गया था.
भाजपा ने इस हमले के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है. साथ ही दावा किया कि इस हमले में उसके कई कार्यकर्ता भी घायल हो गए. हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कें जाम कर दीं. हालांकि तृणमूल ने भाजपा के आरोप से इनकार कर दिया.