सड़क पर निकले लोगों को रोकने गयी पुलिस पर हम’ला, पत्थर’बाजी, तोड़’फोड़
हमले में कई पुलिसकर्मियों के घाय'ल होने की खबर है
डेस्क: हावड़ा के टिकियापाड़ा में मंगलवार शाम कोरोना महा’मारी को देखते हुए लॉकडाउन का स’ख्ती से पालन करने पहुंची पुलिस टीम पर उ’ग्र भीड़ ने हम’ला कर दिया. पुलिस को देखते ही कुछ मिनटों में ही भीड़ बढ़ गयी और गु’स्साये लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मार’पीट की. मौके पर खड़ी पुलिस जीप में तोड़फोड़ की गयी.
स्थिति इस कदर बेकाबू हो गयी कि पुलिस को जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा. भाग रहे पुलिसकर्मियों का उ’ग्र भीड़ ने पीछा किया और पत्थर भी फेंके. भीड़ का तांडव यहीं खत्म नहीं हुआ. गुस्साये लोग टिकियापाड़ा फांड़ी पहुंच गये और हंगामा मचाते हुए तोड़’फोड़ की. हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. करीब आधे घंटे बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और तब स्थिति नियंत्रित हो सकी.
क्या है घटना
हावड़ा को रेड जोन में शामिल किया गया है. ऑपरेशन कोविड जीरो के तहत शिवपुर, हावड़ा, गोलाबाड़ी और मालीपांचघड़ा थाना क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. दवाइयां भी होम डिलीवरी के तहत घरों में पहुंचायी जा रही है. पुलिस को सूचना मिली कि रोज शाम को हावड़ा थाना अंतर्गत टिकियापाड़ा इलाके के बेलिलियस रोड पर काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
मंगलवार शाम को भी कुछ लोग सड़क किनारे अड्डा मार रहे थे. इसी बीच, हावड़ा थाना पुलिस पहुंची और लोगों को चेतावनी देते हुए घर जाने को कहा. इसी पर पुलिसकर्मियों के साथ लोगों की बहस होने लगी. भीड़ जुटने लगी. इससे पहले कि पुलिस वाले कुछ समझ पाते, भीड़ ने एक एएसआइ के साथ मारपीट शुरू कर दी. अपने साथी पर हमला होते देख पुलिस जीप में बैठे बाकी पुलिसकर्मी भी बाहर निकले. यहीं से स्थिति बिगड़ गयी. भीड़ ने पुलिस की जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद उ’ग्र भीड़ पुलिसकर्मियों के साथ मार’पीट करने लगी.
Lockdown: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिसवालों पर हम'ला
Lockdown: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिसवालों पर हम'ला
AKJ News यांनी वर पोस्ट केले मंगळवार, २८ एप्रिल, २०२०
पुलिस को यहां से भागना पड़ा. भीड़ का तांडव यहीं शांत नहीं हुआ. लोग टिकियापाड़ा फांड़ी पहुंचे गये और जमकर तांडव मचाया. पुलिस की एक गाड़ी में तोड़’फोड़ की गयी.
करीब आधे घंटे बाद पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची. रैफ व कॉम्बैट फोर्स को भी उतारा गया.
पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. बेलिलियस रोड पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.