लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहा है भोजन रथ
प्रतिदिन लगभग 600-700 ज़रूरतमंदों तक अपनी सेवा पंहुचा रहा
डेस्क: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ओड़िया पाड़ा के कुछ युवाओं के साझा प्रयास से एकता सेवा भोजन रथ चलाया जा रहा है। यह भोजन रथ ओड़िया पाड़ा से शुरू होकर उत्तर हावड़ा के सभी इलाकों में जाकर ज़रूरतमंदों को निशुल्क भोजन सेवा प्रदान कर रहा है और प्रतिदिन लगभग 600-700 ज़रूरतमंदों तक अपनी सेवा पंहुचा रहा है।
एकता सेवा शक्ति व शिव भक्त मंडल की टीम द्वारा शुरू किये गए इस प्रयास में विशेष योगदान दे रहे हैं एकता सेवा शक्ति के अध्यक्ष विक्की यादव, उपाध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय, सचिव शुभम श्रीवास्तव, विवेक साव एवं आशुतोष ठाकुर।
और वहीं शिवभक्त मंडल से महेंद्र पीपलवा, पंकज साव, शिवा साव, विजय साव, संदीप जैसवाल, मनीष सोनकर, पप्पू साव, विवेक साव, सोनू साव व अन्य सदस्यगण।
सभी के सहयोग और समर्थन से ये निश्चित किया गया है की चार अप्रैल से शुरू किये गए इस सेवा रथ को लॉकडाउन ख़त्म होने तक प्रतिदिन, सुचारु रूप से चलाया जायेगा।
कम साधन व सीमित सामग्री में भी ये कोशिश की जा रही है की हर रोज़ भोजन में कोई अलग चीज़ परोसी जाए, जिसका कारण एकता सेवा शक्ति की टीम से अध्यक्ष- ‘विक्की यादव’ ये बताते हैं की वे सभी लोग प्रेम और सेवा भाव से राष्ट्रहित में अपने देशवासियों की मदद कर रहे हैं , उन्हें दान नहीं दे रहे। लॉकडाउन के नियमों का पूरा ध्यान रखते हुए एकता सेवा रथ भोजन व स्वच्छ जल ज़रूरतमंदों तक पंहुचा रहा है।
very good initiative by ekta seva samiti