पश्चिम बंगाल: BJP विधायक का श’व फंदे पर लटकता मिला
डेस्क: पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच संघर्ष की खबरें आते रहती है, कोई न कोई विवाद दोनों दल के बीच सामने आ ही जाती है.
ताजा विवाद आज सुबह की है.
मालूम हो कि सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से बीजेपी विधायक देबेंद्र नाथ रॉय का श’व सड़क किनारे एक दुकान के बाद फंदे पर लटकता मिला है. इस पर बीजेपी ने ममता सरकार पर उनकी ह’त्या का आरोप लगाया है.
बता दें कि देबेंद्र नाथ रॉय पहले माकपा की टिकट पर विधायक बने थे. इसके बाद 2019 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी.
बीजेपी विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की ह’त्या के मामले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य!!!
ममता बनर्जी के राज में बीजेपी नेताओं की ह’त्या का दौर थम नहीं रहा. टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में आए हेमताबाद के विधायक श्री देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या कर दी गई. उनका श’व फांसी पर लटका मिला.’
कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल किया कि क्या इनका गुनाह सिर्फ भाजपा में आना था ?…’
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार बीजेपी और टीएमसी के बीच पश्चिम बंगाल में तकरार देखने को मिली है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भी झ’ड़प की कई घटनाएं सामने आई थीं. जिसमें कई कार्यकर्तओं की जान चली गयी.
पढ़े बीजेपी नेताओं का ट्वीट
The suspected heinous killing of Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad in West Bengal, is extremely shocking and deplorable. This speaks of the Gunda Raj & failure of law and order in the Mamta govt. People will not forgive such a govt in the future. We strongly condemn this.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 13, 2020
Sri Debendranath Ray , BJP MLA from Hemtabad (Reserved ) was found dead & hanging near his house . He had joined Party during 2019 elections . People in the neighbourhood tell he was killed & hanged . One more brutal killing in @MamataOfficial goonda Raj .@BJP4Bengal
— B L Santhosh (@blsanthosh) July 13, 2020
Shri Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad was found hanging, chilling reminder that there is no democracy in West Bengal. Pre-planned murder by @mamataofficial’s goons. #DemocracyKillerMamata pic.twitter.com/Ac9AzhZCx2
— Mukul Roy (@MukulR_Official) July 13, 2020