‘ऐसे लोगों को चप्पलों से पीटना चाहिए’
डेस्क: गुजरात के सेंशेसनल नेता हार्दिक पटेल ने यह कह कर गुजरात की राजनीति में भूचाल ला दिया कि जो विधायक कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गये हैं उनको चप्पलों से पीटना चाहिए. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, गुजरात के आठ कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने को लेकर पूछे गये प्रश्न के जवाब में उन्होंने ऐसा कहा.
एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा : ‘मैं मानता हूं कि जो लोग जनता के साथ द्रोह करके पैसों के लालच में साम-दाम-दंड-भेद की वजह से गए हैं, ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए.’
आपको बता दें कि गुजरात में आठ कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इससे गुजरात में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. दो दिन पहले ही कांग्रेस के तीन एमएलए ने कांग्रेस छोड़ा था.
विधायकों के लगातार कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में जाने को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने नाराजगी जतायी. हार्दिक ने पत्रकारों से सवालों के जवाब में कहा कि जनता दलबदलु नेताओं को माफ नहीं करेगी. उन्हें करारा जवाब देगी.
Main maanta hoon ki jo log janta ke sath droh kar ke, paison ke laalach mein, saam-daam-dand-bhed ki wajah se gaye hain, aise logon ko, janta ko ab chappalon se peetna chahiye: Congress leader Hardik Patel on media reports about party MLAs joining BJP #Gujarat (06.06.2020) pic.twitter.com/28UKjIrjNJ
— ANI (@ANI) June 7, 2020
आपको बता दें कि गुजरात यह राजनीतिक उलटफेर राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर हो रहा है. यहां मार्च महीने में ही राज्यसभा के चुनाव होनेवाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण यह चुनाव टल गया था.
जानकारी के अनुसार अब जून महीने के 19 तारीख को राज्यसभा के लिए चुनाव होगा. हालांकि उससे पहले ही कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. वहीं मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से भेंट करके आये तीन और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कुल 11 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है.
इसी से तिलमिलाये हार्दिक पटेल ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाये. उनका कहना है कि भाजपा पैसे से विधायकों को खरीद रही है. वह पैसों का बड़ा खेल खेल रही है. उनका कहना है कि जितने पैसे विधायकों को खरीदने में भाजपा लगा रही है, यही गुजरात में कोरोना वायरस के कारण पीड़ित लोगों के इलाज व राहत में लगा दी होती तो आज वहां इतनी गंभीर स्थिति नहीं होती. वेंटिलेटर खरीद कर लोगों का इलाज सही से किया जा सकता था.