नारदा स्टिंग ऑपरेशन केस में गिरफ्तार किए गए नेताओं की सुनवाई टली, आज भी रहेंगे जेल में
डेस्क: 20 मई को नारदा स्टिंग ऑपरेशन केस में फंसे तृणमूल के नेताओं के जमानत को लेकर होने वाली सुनवाई को फिर एक बार टाल दिया गया है। कोलकाता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और अभिजीत बनर्जी अगुआई में होने वाली इस सुनवाई को फिर एक बार डाल दिया गया है।
मोबाइल से ठीक पहले उच्च न्यायालय की ओर से एक विज्ञप्ति को जारी किया गया जिसमें सुनवाई को टाल दें का कारण दिया गया था। लिखा था के कारण आज डिविजन बेंच की बैठक नहीं होगी।
डिवीजन बेंच की बैठक ना होने के कारण नारदा मामले की सुनवाई को भी टाल दिया गया। तब तक के लिए गिरफ्तार किए गए जेल में ही रहेंगे।
सूत्रों की माने तो उनकी जमानत की सुनवाई शुक्रवार को हो सकती है। हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल वह लोग प्रेसिडेंसी जेल के हिरासत में हैं।
आपको बता दें कि मदन सुब्रत और सोहन की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसी बीच फिरहाद हकीम की भी तबीयत बिगड़ने लगी। लेकिन उनका इलाज जेल के अस्पताल में ही किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने चारों नेताओं को बुधवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था जिसके बाद सुनवाई होनी थी। उस दिन सुनवाई पूरी ना हो सकने के कारण गुरुवार को हाईकोर्ट में बैठक होने वाली थी।
आज भी यह बैठक ना हो सकी जिसके बाद बताया जा रहा है शुक्रवार को सुनवाई होने की संभावना है। तब तक के लिए चारों नेताओं को वापस जेल भेज दिया गया।