नारदा मामले में गिरफ्तार हुए नेताओं को मिली जेल से मुक्ति, लेकिन रहना होगा घर में नजरबंद
डेस्क: नारदा मामले में गिरफ्तार सभी नेताओं की सुनवाई की तारीख 20 मई को टालकर 21 कई कर दी गई थी। आज 11 बजे से इस मामले में सुनवाई शुरू की गई।
सुनवाई के खत्म होने के बाद चारों नेताओं को जेल से छुटकारा तो मिल गया लेकिन गिरफ्तारी से छुटकारा न मिल सका। दरअसल, कोर्ट के फैसले के अनुसार जब तक मैं बेंच का गठन नहीं हो जाता इन सभी को घर में नजरबंद रहना होगा।
इस विषय में फैसला लेने के लिए मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त जिस बेंच का गठन किया गया था उन्हें कुछ समय चाहिए। अतः तब तक के लिए चारों नेताओं को घर में ही नजरबंद करने का फैसला लिया गया है।
आपको बता दें 17 मई को इनकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले की सुनवाई बुधवार 19 मई को हाई कोर्ट में होनी थी। लेकिन किसी कारणवश उसे टाल कर 20 मई को सुनवाई करने का फैसला लिया जी था।
20 मई को का समय पूरा हो जाने के कारण सुनवाई अधूरी रह गई थी। अतः 21 मई को इन्हें फिर से कोर्ट में हाजिर किया गया जहां इन चारों को घर में घर में नजरबंद करने का फैसला लिया गया।
गौरतलब है नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने दूसरे बेंच का गठन करने का फैसला लिया है। तब तक के लिए तृणमूल के चारों नेताओं को जेल न भेज कर घर पर ही नजर बंद करने का फैसला सुनाया है।