ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका, अब इस मंत्री ने दिया इस्तीफा
डेस्क। बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले एक-एक करके कई नेता बीजेपी में चले जा रहे हैं. ऐसे में टीएमसी के एक और बड़े नेता का नाम सामने आ रहा है जिन्होंने अब ममता बनर्जी की पार्टी का साथ छोड़ दिया है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के ठीक पहले पश्चिम बंगाल सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर राजीव बनर्जी ने पार्टी से अपना मुंह मोड़ लिय.
22 जनवरी को उन्होंने राज्य सरकार में अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री को दिए अपने त्याग पत्र में उन्होंने लिखा, “मुझे यह बताते हुए खेद है कि मैं राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं.” राजीव ने पत्र में अपने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया. हालांकि, वह यह बताना नहीं भूले कि वह देश के लिए काम करने का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री के आभारी हैं. राजीव बनर्जी ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र की एक प्रति राज्य के संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल धनखड़ को भी सौंपी. कुछ दिनों पहले, राजीव ने फेसबुक लाइव के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के प्रति अपना असंतोष व्यक्त किया था.
हालांकि, शुक्रवार को उनके इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक हलकों ने चर्चा तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि वह भाजपा ज्वाइन करेंगे.