जगह-जगह लॉकडाउन का उल्लंघन करने के बाद ममता गयीं क्वारेंटाइन में : दिलीप
भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने व्यंग्य करते हुए कहा कि ममता क्वारेंटाइन में चली गयी
डेस्क: लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता काफी सक्रिय दिख रही थीं. उन्हें कोलकाता की सड़कों पर विभिन्न इलाकों में घूमते देखा गया था. वह लगातार मीडिया से रूबरू हो रही थीं.
हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह मीडिया में नहीं आ रही हैं. ऐसे में राज्य में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने व्यंग्य करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब पूरा राज्य राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के हाथों में सौंप कर क्वारेंटाइन में चली गयी हैं.
अपने घर से पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री घोष ने कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जो पिछले दिनों खुद ही मीडिया को संबोधित कर रही थीं. महानगर में घूम-घूम कर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही थीं. वह कहां चली गयीं. वह कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रही हैं.
ऐसा लग रहा है कि वह क्वारेंटाइन में चली गयी हैं और राज्य को प्रशांत किशोर के भरोसे छोड़ दिया है. उम्मीद करते हैं कि वह स्वस्थ होंगी.
ममता बनर्जी को अमित शाह की तरफ से दी गयी चिट्ठी को लेकर भी दिलीप घोष ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वह दूसरों राज्यों में फंसे श्रमिकों को लाना ही नहीं चाहती हैं. इसीलिए टालमटोल कर रही हैं.