मायावती का भाजपा और सपा पर आरोप, कहा – यूपी विधानसभा चुनाव को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है
डेस्क: जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सभी पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू होने लगा है। बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती ने सभी विपक्षी दलों पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। मायावती का कहना है कि भाजपा और सपा चुनावों को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं।
उनका दावा है कि सभी विपक्षी दल अपनी कमियों को छुपाने के लिए इस विधानसभा चुनाव को हिंदू और मुस्लिम के बीच का जंग बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मायावती का दावा है कि वह विपक्ष दलों के इस तरह के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। लोगों को इस से बचाने के लिए बसपा के कार्यकर्ता हर गांव में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
विपक्षी दलों पर इस तरह के आरोप लगाने के बाद मायावती ने राम मंदिर के पास कथित अवैध भूमि सौदों पर भी संज्ञान लेने का आग्रह किया। मायावती का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट को इस तरह की बातों पर ध्यान देने और इसके लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने की आवश्यकता है।