नंदीग्राम से भाजपा ने फूंका बंगाल में सत्ता परिवर्तन का बिगुल
डेस्क. ममता बनर्जी को राज्य की सत्ता में लाने में नंदीग्राम आंदोलन की मुख्य भूमिका मानी जाती है. पिछले दिनों तृणमूल से भाजपा में गये नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता सरकार की नींव नंदीग्राम को ही बताया था. उन्होंने उस आंदोलन में अपनी भूमिका का भी जिक्र किया था. उसी नंदीग्राम आंदोलन की बरसी पर भाजपा ने शुक्रवार को राज्य सत्ता परिवर्तन का बिगुल फूंका. सभा मंच पर राज्य के शीर्ष भाजपा नेता मौजूद थे.
उनमें भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी थे. मंच से सभी नेताओं ने सत्ता परिवर्तन में जनता को शामिल होने की अपील की.
18 को ममता करेंगी जवाबी सभा
भाजपा की सभा के जवाब में 18 जनवरी को, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के खेजुरी में सभा करके पलटवार करेंगी.
19 को शुभेंदु घेरेंगे ममता को
वहीं दूसरे दिन खेजुरी में ही शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि वह लाखों लोगों को इकट्ठा करके सभा करेंगे.सिंगूर से टाटा के जाने के बाद कोई नया उद्योग नहीं आया : मुकुल
भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा, सिंगूर से टाटा को निष्कासित करने के बाद, बंगाल में कोई नया उद्योग नहीं आया है. अगर हम जीतते हैं तो हम निश्चित रूप से प्रधानमंत्री से अपील करेंगे कि वह टाटा को बंगाल में उद्योग लगाने के लिए कहे.