राज्यसभा चुनाव : अब बंगाल में गौभक्षक बनाम गौरक्षक
एक तरफ सरेआम गौमांस की पार्टी करनेवाले माकपा व कांग्रेस के प्रत्याशी विकास रंजन भट्टाचार्य हैं तो दूसरी तरफ सार्वजनिक गौ पूजन करनेवाले दिनेश बजाज
डेस्क: पश्चिम बंगाल के पांच राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है, जिसमें पांचवीं सीट को लेकर मुकाबला नामांकन भरने के आखिरी 30 सेकेंड में रोमांचक हो उठा, जब निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश बजाज ने अपना पर्चा भरा. अब इस मुकाबले को कुछ लोग लोगों की आस्था से जोड़ कर देख रहे हैं, जिसमें एक तरफ सरेआम गौमांस की पार्टी करनेवाले माकपा व कांग्रेस के प्रत्याशी विकास रंजन भट्टाचार्य हैं तो दूसरी तरफ सार्वजनिक गौ पूजन करनेवाले दिनेश बजाज। दिनेश बजाज तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके हैं और श्री बजाज का दावा है कि उनके मित्र भाजपा और अन्य पार्टियों में भी हैं जो उन्हें राज्यसभा भेजने में सहयोग करेंगे.
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के चार राज्यसभा उम्मीदवारों को जीत दिलाने के बाद भी 18 से 26 वोट अतिरिक्त बचेंगे और यह वोट ही बंगाल के पांचवें उम्मीदवार की जीत तय करेगा. अगर कांग्रेस व वाममोर्चा के कुछ वोट और भाजपा के कुल वोट मिला दिये जायें तो एक और उम्मीदवार जीत सकता है. राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार उतरने से मुकाबला रोमांचक हो गया है.
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तृण्मूल कांग्रेस व कांग्रेस के कुछ नेता लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाना चाहती थी, लेकिन इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने मंजूरी नहीं दी. प्रदेश कांग्रेस के आला नेता का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस ने पहले ही वाममोरचा उम्मीदवार को समर्थन करने की घोषणा कर दी है. ऐसे में तृणमूल के साथ मिल कर नये उम्मीदवार को समर्थन करने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
गौरतलब है कि राज्य तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी कुछ दिन पहले ही संकेत दिया था कि तृणमूल की ओर से घोषित चार उम्मीदवारों के अलावा और एक उम्मीदवार को राज्यसभा में भेजने के लिए समर्थन किया जा सकता है. इसके बाद ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि बंगाल से राज्य सभा की पांचवी सीट पर वाम मोर्चा और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार विकास रंजन भट्टाचार्य के खिलाफ तृणमूल एक और उम्मीदवार सकती है. उसी के मुताबिक शुक्रवार को पार्टी की ओर से पांचवे उम्मीदवार के तौर पर दिनेश बजाज के नाम की घोषणा की गयी. हालांकि तृणमूल अपनी पार्टी के पूर्व विधायक को निर्दलीय के तौर पर पेश कर रही है.
गौरतलब है कि दिनेश बजाज जोड़ासांको से तृणमूल कांग्रेस के विधायक रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल से माकपा ने कोलकाता के पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस की ओर से मौसम बेनेजीर नूर, अर्पिता घोष, सुब्रत बक्शी और दिनेश त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं, बंगाल से पांचवें उम्मीदवार के रूप में तृणमूल ने राज्य परिवहन विभाग के चेयरमैन व पूर्व विधायक दिनेश बजाज को उतारा है. दिनेज बजाज के मैदान में उतरने से से विकास रंजन भट्टाचार्य को जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.