पश्चिम बंगाल
रमजान के दौरान मस्जिद में नो-एंट्री
कोलकाता की सभी मस्जिदों को रमजान के दौरान बंद रखने का आवेदन
डेस्क: कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा किये गये लॉकडाउन का संपूर्ण रूप से पालन करने के लिए कोलकाता की सभी मस्जिदों को रमजान के दौरान बंद रखने का आवेदन पुलिस की तरफ से किया गया है.
महानगर के अल्पसंख्यक बहुल पोर्ट इलाके में उपायुक्त वकार रजा के दफ्तर की तरफ से गुरुवार को ट्विटर के जरिए एक बयान जारी कर यह आवेदन किया गया है, जिसमें कहा गया है, ‘पोर्ट क्षेत्र की सभी मस्जिदें रमजान के पवित्र माह में भी बंद रखे जाएंगे ताकि लॉकडाउन का संपूर्ण पालन हो सके. लोग घरों में रहे सुरक्षित रहें’.
उल्लेखनीय है कि इस प्रशासनिक विभाग के अंतर्गत गार्डेनरीच, मटियाबुर्ज, राजाबागान, खिदिरपुर आदि इलाका आता है. ये सारे अल्पसंख्यक क्षेत्र हैं और कुछ दिनों पहले ही गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिख कर इन इलाकों में लॉकडाउन के उल्लंघन पर चेतावनी दी थी.