TMC नेता पर लगा आ’रोप : नौकरी के नाम पर लिये रुपये, फिर जान से मा’रने की दी धम’की
महिला का आ'रोप है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर TMC नेता ने 2017 में साढ़े सात लाख रुपये लिये
डेस्क: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेताओं, सांसदों, मंत्रियों पर आयेदिन रुपये (घूस) लेने के आ’रोप सामने आते हैं. कई बड़े नेताओं की स्टिंग में रुपये लेते तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं. राज्य में किसी भी सरकारी काम में नेताओं द्वारा कट मनी लेने का मामला सरेआम हो चुका है. हालांकि कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ.
इस बार एक तृणमूल नेता पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से लाखों रुपये ऐंठने का आ’रोप लगा है. आरोप यह भी है कि जब महिला को नौकरी नहीं मिली और उसने रुपये लौटाने की मांग की तो उस महिला के पति को जान से मार देने की धम’की दी गयी.
महिला का आ’रोप है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तर 24 परगना जिले के बागदा पंचायत समिति में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष साधन बागची ने 2017 में साढ़े सात लाख रुपये लिये, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बावजूद न रुपये मिले और न ही नौकरी मिली. रुपये वापस मांगने पर पीड़िता के पति को जान से मा’रने की धम’की दी गयी.
महिला का कहना है कि इस मामले को लेकर उसने बागदा थाना और बनगांव पुलिस के पास शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने बनगांव अदालत में मामला दायर किया. इधर तृणमूल नेता साधन बागची ने सारे आ’रोप को खारिज किया है.