देखें मंत्री ने डाला वीडियो – बंगाल में गरीबों का चावल राइस मिल को बेच रही TMC
‘चावल चो'र तृणमूल’ के हैसटैग से ट्वीटर पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने वीडियो शेयर करते हुए लगाया राशन धांधली का आरोप
डेस्क: केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करके पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर सरकारी राशन में धांधली का आ’रोप लगाया है.
उन्होंने इस वीडियो के जरिये आ’रोप लगाया कि गरीबों को मुफ्त में देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिये जा रहे चावल को राइस मिलों में बेचा जा रहा है. यह चावल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन के वितरण के लिए मुहैया कराया जा रहा है. बाबुल सुप्रियो आसनसोल से सांसद और केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री हैं.
उन्होंने आरोप को प्रमाणित करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक पर भारी संख्या में चावल के बोरे लोड हैं, जिसे राइस मिल में ले जाया जा रहा है. यह राइस मिल हबीबपुर की श्री कृष्णा राइस मिल बतायी जा रही है. जो चावल वहां जा रहा है, वह अच्छी क्वालिटी का है. उनके बोरों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के स्टिकर लगे हैं. मिल के अंदर उन बोरों से चावल निकाल कर उसे अन्य बोरे में भरा जा रहा है.
#ChaalChorTrinomool
ভাবুন নির্লজ্জতার সঙ্গে গড়ি মানুষের চাল লুট করে রাইস মিল -এ বেচে দিচ্ছে @AITCofficial | এর পেছনে মাননীয়া @MamataOfficial – দিদির অনুপ্রেরণা নেই এরকম ভাবার কোনো কারণও নেই pic.twitter.com/b3mUDOBZO2— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 2, 2020
‘चावल चोर तृणमूल’ #ChalChorTrinomool के हैसटैग से ट्वीटर पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा : ‘सोचिये किस निर्लज्जता से गरीबों का चावल लूट करके उसे राइस मिल में बेच रही है तृणमूल कांग्रेस. इसके पीछे दीदी की अनुप्रेरणा नहीं है, ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं है.’
उन्होंने अपने ट्वीट को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी टैग किया है.