राजनीति

क्या प्रशांत किशोर अब राजनीति में आएंगे? जानिए क्या कहा खुद प्रशांत ने

डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी के हार के बाद प्रशांत किशोर का एक बड़ा बयान सामने आया। इस बयान में उन्होंने कहा कि वह अब चुनाव प्रबंधन के कार्य से संन्यास लेना चाहते हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी थी कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी और अगर ऐसा हुआ तो वह चुनाव प्रबंधन के कार्य से संन्यास ले लेंगे।

 

Will pk join politics

2 मई को मतगणना के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ। भारतीय जनता पार्टी 100 के अंदर ही सिमट कर रह गई। लेकिन फिर भी प्रशांत किशोर ने चुनाव प्रबंधन के कार्य से संन्यास ले लिया। किसी को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा उन्होंने क्यों किया।

जब इस बारे में प्रशांत किशोर से पूछा गया तब उनका जवाब सभी को हैरान करने वाला था। प्रशांत किशोर ने कहा कि वह यह काम कभी करना ही नहीं चाहते थे। ना चाहते हुए भी वह चुनाव प्रबंधन के इस काम में आ गए। लेकिन अब वह इस काम को नहीं करना चाहते।

उनका कहना है कि IPAC में कई काबिल लोग हैं जो इस काम को उनसे भी बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इतना कहने के बाद उन्होंने कुछ संकेत ऐसे भी दिए कि आगे चलकर वह राजनीति में जुड़ सकते हैं।

हालांकि इस बात की पुष्टि उन्होंने साफ तौर पर नहीं की। लेकिन उनके हाव-भाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अब राजनीति में आने की तैयारी कर रहे हैं।

Prashant kishore retired

ज्ञात हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के मदद से ही नरेंद्र मोदी सत्ता में आए थे। 2015 में बिहार चुनाव में नीतीश कुमार को भी प्रशांत किशोर का साथ मिला था।

2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के सत्ता में लाने के पीछे भी प्रशांत किशोर का ही हाथ था। ऐसे में जब वो खुद राजनीति में आ जाएंगे तब क्या होगा यह देखने लायक होगा।

editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button