विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में और 39 उम्मीदवारों का नाम किया ऐलान

डेस्क: विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर रही हैं. इसी बीच कांग्रेस ने भी अपने और 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस ने इस सूची में पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण के सीटों के लिए प्रार्थियों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले कांग्रेस ने अपने 50 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.
आपको बता दें कि कांग्रेस, वाममोर्चा और इंडियन सेक्युलर फ्रंट आपस में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अब तक कांग्रेस अपने 89 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.
देखना यह है कि बाकी के 3 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कब करती है. कांग्रेस के ही एक सांसद अभिजीत मुखर्जी का कहना है यदि कांग्रेस बंगाल में वाममोर्चा के साथ गठबंधन किए बिना चुनाव लड़ती, तो अवश्य ही पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ता.
उन्होंने यह साफ भी कर दिया है कि कांग्रेस ने केवल वाममोर्चा के साथ गठबंधन किया है न कि आईएसएफ के साथ. उनका दावा है कि यदि कांग्रेस अधिक सीटों पर लड़ती तो उनके जीतने की संभावना भी अधिक होती.