आदर्श विद्या मंदिर में आरोग्य की पाठशाला
500 विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
डिजिटल डेस्क: टिकियापाड़ा स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 8 से 12 तक के 500 विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम आरोग्य भारती संस्था की ओर से किया गया था। इस दौरान बच्चों को विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया गया। उन्हें बचाव के उपाय भी बताये गये।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां हमारा समाज डिप्रेशन और मधुमेह जैसे खतरनाक बीमारी से ग्रसित होते जा रहा है। वहीं पर आज के बच्चे और युबा पीढ़ी भी इससे अछूते नहीं हैं। ऐसे में आरोग्य भारती लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की पहल की, क्योंकि आज की स्वस्थ पीढ़ी कल का समाज और राष्ट्र निर्माण के भार को अपने कंधे पर ले सकेगा।
जागरूकता कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप में अंजनी बनर्जी, सुप्रीय मंडल, असित बरण आइच उपस्थित रहे। वहीं दीपक दुबे, धर्मेंद्र गिरि, राजा सिंह ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ माया शंकर झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।