बड़ी खबर : मजदूर, पर्यटक व छात्रों को घर जाने की अनुमति
पूरी यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखना पड़ेगा
डेस्क: गृह मंत्रालय की ओर से बड़ी खबर आयी है. इस खबर के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, पर्यटकों और छात्रों को अपने घर जाने की अनुमति दी गयी है. अब वे अपने घर लौट सकेंगे. इसके लिए राज्यों को गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश दिए गये हैं.
इसमें कहा गया है कि लोगों की घर वापसी के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जायेगा. उस अधिकारी के नेतृत्व में दूसरे राज्यो से आने और जाने वालों का पंजीकरण किया जायेगा. इस प्रक्रिया के दौरान सामाजिक दूरी को ख्याल रखना होगा. इस प्रक्रिया के तहत उन्हें घरों तक पहुंचाया जायेगा.
इसके लिए मंत्रालय की ओर से नया दिशानिर्देश जारी किया गया है. अब दूसरे राज्य में फंसा हुआ व्यक्ति घर लौटने के लिए आवेदन कर सकता है. उसे सड़क के रास्ते उसके घर भेजा जायेगा. इससे पहले उनकी स्वास्थ्य जांच भी की जायेगी.
उन्हें ले जाने वाली बसों को कीटाणु’नाशक से सैनेटाइज किया जायेगा. साथ ही सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए उन्हें बस में सवार किया जायेगा, बैठाया जायेगा और पूरी यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जायेगा.
साथ ही निर्देश दिया गया है कि जो लोग घर पहुंच जायेंगे वे घरों में ही कुछ दिनों तक क्वारेंटाइन में रहेंगे. बाहर नहीं निकल सकेंगे.