राम मंदिर पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री का दुस्साहसिक बयान, विहिप का करारा जवाब
पाकिस्तान अपनी कमियों को छिपाने के लिए इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहा
डेस्क: जब भी पाकिस्तान की सरकार देश चलाने में असफल होती है तो भारत के खिलाफ उटपटांग बयानवाजी शुरू कर देती है. यह पाकिस्तान की यह पुरानी नीति रही है. कभी कश्मीर को लेकर झूठी बातें फैलायी जाती है तो कभी भारत में मुसलमानों पर अत्याचार का राग अलापा जाता है. इस बार पाकिस्तान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आलोचना की है. ऐसा करके उसने भारत के मुस्लिम समुदाय को भड़काने की कोशिश की है.
पाक के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया- ‘जहां एक ओर दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. वहीं आरएसएस-बीजेपी का गठबंधन हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगा है. बाबरी मस्जिद स्थल पर एक मंदिर के निर्माण की शुरूआत इस दिशा में एक प्रयास है और पाक सरकार इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है.’
पाकिस्तानी मंत्री के बयान पर हिं’दू संगठनों ने भारी नाराजगी दिखायी है. विश्व हिं’दू परिषद के महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा, ‘पाकिस्तान अपनी कमियों को छिपाने के लिए इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहा है. जिस देश में लगातार अन्याय होता आया है, वो हमारी न्याय व्यवस्था पर बात कर रहे हैं. यह काफी हास्यास्पद भी है. राम जन्मभूमि पर पूरी प्रक्रिया के बाद फैसला आया है. जिसके बाद ही वहां पर समतलीकरण का काम चल रहा है.’