टेक्नोलॉजी

Google का बड़ा फैसला, हटाया ये खतरनाक APP, इसे तुरंत डिलीट करें

डेस्क: गूगल (Google) ने एक बार फिर से बड़ा एक्शन लेते हुए अपने प्ले स्टोर (Play Store) से 6 खतरनाक APPs को डिलीट कर दिया है. ये ऐप्स हैं, जिनको फोन में डाउनलोड करना यूजर्स के लिए काफी बड़ा खतर’नाक साबित हो सकता था.

इन ऐप्स को अब तक तकरीबन दो लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. लेकिन अब गूगल ने इन ऐप्स को डिलीट कर दिया है, जिसके बाद इसे कोई भी डाउनलोड नहीं कर सकता है. वहीं अगर आपने इन ऐप्स को डाउनलोड करा हुआ है तो अभी इन्हें अपने फोन से Uninstall कर दें.

Google इन 6 ऐप्स को किया डिलीट

खबरों के मुताबिक, गूगल (Google) ने जिन छह खतरनाक ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट किया है, उनमें कनवीनियन्ट स्कैनर 2 (Convimemt Scanner 2), सेफ्टी ऐपलॉक (Safety Applock), इमोजी वॉलपेपर (Emogy Wallpaper), फिंगरटिप गेमबॉक्स (Fingertip Gamebox), पुश मेसेज- टेक्सटिंग एंड एसएमएस (Push Message- Texting and SMS) और सैपरेट डॉक स्कैनर (Seperate Doc Scanner) शामिल हैं. ये सभी जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे।

क्या होता है जोकर मैलवेयर से?

बता दें कि जोकर मैलवेयर अगर किसी भी डिवाइस में आ जाता है तो उसके बाद यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के लिए बिना जानकारी के ही सब्सक्राइब कर देते हैं. बता दें कि गूगल इससे पहले भी जोकर मैलवेयर से संक्रमित ऐप्स पर कार्रवाई कर चुका है. साल 2017 में Google ने Play Store से ऐसे 1700 ऐप्स हटाए थे, जो जोकर मैलवेयर से संक्र’मित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button