मार्केट में आया स्कैम का नया तरीका, हो जाएं सावधान!
डेस्क: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, स्कैमर स्कैम करने का एक के बाद एक नया तरीका खोज निकाला रहे हैं। भारत के डिजिटल होने के साथ-साथ साइबर क्राइम की संख्या में भी बढ़ोतरी होती जा रही है। अब कई बैंकों के ग्राहकों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके अकाउंट में 5000 से लेकर 25000 तक रुपए निकाले गए हैं हालांकि यह ट्रांजैक्शन उन लोगों ने नहीं किया था।
दरअसल यह काम जालसाजों का है जिन्होंने थोड़ा-थोड़ा करके कई ग्राहकों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिया है। लेकिन यह बिना कॉल या मैसेज के यह कैसे किया जा रहा है, इस पर अभी भी कोई खुलासा नहीं हुआ है। इस मामले में साइबर क्राइम में शिकायत किए जाने के बाद पता चला है कि बीते 3 दिनों में 30 लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो चुकी है।
बिना कॉल, मेसेज और OTP के कट गए पैसे
पुलिस इस बात का अंदाजा नहीं लगा पा रही है कि बिना किसी कॉल, मैसेज अथवा ओटीपी के कोई किसी के अकाउंट से पैसे कैसे निकाल सकता है? जिनके साथ धोखाधड़ी हुई है उनका कहना है कि उनके फोन में ना तो कोई मैसेज आया और ना ही कोई फोन आया। साथ ही उन्होंने किसी तरह के एटीएम का भी प्रयोग नहीं किया था। फिर भी उनके अकाउंट से पैसे कट गए।
पुलिस का मानना है कि इसका कारण डाटा चोरी हो सकता है। उनके अनुसार किसी ब्रांच से ग्राहकों का डाटा चोरी होने के कारण ग्राहकों के साथ ऐसा हुआ होगा। साथ ही इस बात की भी संदेह जताई जा रही है कि यह मामला क्लोनिंग की भी हो सकती है। जिनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी का मामला हुआ है वह सभी ग्राहक एक ही शहर के बताए जा रहे हैं।