तीनों आइपीएस अधिकारियों ने किया वर्दी को शर्मसार, डेपुटेशन पर जायें : भारती घोष
डेस्क: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने पिछले दिनों दक्षिण 24 परगना जिले में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित शीर्ष नेताओं पर हुए हमले की घटना को लेकर पुलिस की निंदा की. उन्होंने कहा कि तीनों आइपीएस अधिकारियों ने अपना कर्तव्य का पालन न करके वर्दी को शर्मसार किया.
रविवार को हावड़ा के आमता में एक सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि तीन आईपीएस अधिकारियों पर जेपी नड्डा के काफिले को सही सलामत पास करवाने का दायित्व था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. वहां जो लाठी, पत्थर लेकर भीड़ जुटी थी, उन्हें हटाना उनका काम था.
कई पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर थे, लेकिन सड़कों पर हमले की योजना बना कर खड़े तृणमूल कार्यकर्ताओं को नहीं हटाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी तृणमूल के कार्यकर्ता के तौर पर काम करके मुख्यमंत्री को खुश करने में लगे हुए हैं. उन्हें तुरंत केंद्रीय डेपुटेशन पर जाना चाहिए, क्योंकि उनका नियोक्ता राष्ट्रपति है. उनका काम पश्चिम बंगाल में छिप कर वर्दी का शर्मसार करने नहीं है. अगर ये अपना कर्तव्य नहीं पालन करेंगे तो बंगाल की जनता उनको घेर कर उनका कर्तव्य याद दिलाएगी.