खुद को गिरफ्तार करवाने के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंची ममता बनर्जी
डेस्क: विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की जबरदस्त जीत के बाद बंगाल में नई सरकार का गठन हो चुका है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां लॉकडाउन की घोषणा की है. इसी बीच सोमवार सुबह से ही बंगाल में राजनीतिक पारा अचानक से चढ़ गया.
सोमवार को सुबह सुबह सीबीआई ने राज्य के हाई प्रोफाइल मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत मुखर्जी, पूर्व मंत्री मदन मित्रा और शोभन चटर्जी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. नारदा स्टिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के बाद निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में ले जाया गया.
उन्हें अलग-अलग कमरे में बैठाया गया. इस सूचना के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सीबीआई दफ्तर पहुंच गयीं. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की मांग की.
मुख्यमंत्री का कहना है कि उनके मंत्री-नेताओं को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है. उन्हें जब तक नहीं छोड़ा जाता, तब तक वह सीबीआई दफ्तर में ही रहेंगी. वह सीबीआई दफ्तर में जाकर बैठी हैं.
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि उन्हें भी गिरफ्तार करना होगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से सीबीआई अधिकारियों को बता दिया है कि उनके नेताओं को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है, इसीलिए उन्हें भी गिरफ्तार करना होगा. उन्होंने यह चैलेंज सीबीआई को दे दिया है.
वह करीब आधे घंटे से अधिक समय से सीबीआई दफ्तर में बैठी हुई हैं.
उन्होंने कहा है कि अगर उनको गिरफ्तार नहीं किया गया तो वहां से नहीं हिलेंगी.
पार्टी के एक वरिष्ठ वकील ने कहा कि यह गलत रूप से गिरफ्तारी हुई है. इसका विरोध किया जा रहा है.
वहीं इस घटनाक्रम को लेकर सीबीआई दफ्तर में काफी तनाव की स्थिति है. जहां एक तरफ सेंट्रल फोर्स है और दूसरी तरफ पुलिस और राज्य के नेता और तृणमूल के समर्थक हैं.