पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों से बात के दौरान कही यह बड़ी बात, क्या कहा पीएम ने
डेस्क: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र द्वारा एक के बाद एक कई फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को मंगलवार के दिन देश के कई जिलाधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया।
प्रधानमंत्री के साथ इस संवाद में 8 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के जिला अधिकारी शामिल थे। प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश गोवा हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारी शामिल थे।
अंखियों के जिला अधिकारियों के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ प्रयोग किए जाने वाले हथियारों की जानकारी सभी जिला अधिकारियों को दी।
इसी के साथ उन्होंने दवाइयों व ऑक्सीजन के कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।
सभी जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कोरोना के खिलाफ इस युद्ध के आप सभी विंग कमांडर हैं।”
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि जिला जीतेगा तभी देश की भी जीत होगी। अतः देश को कोरोना मुक्त के लिए सबसे पहले सभी जिलों को कोरोना मुक्त करना होगा।
पीएम मोदी के अनुसार टीकाकरण ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एकमात्र हथियार है। इसलिए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से निवेदन किया कि से जुड़े हर भ्रम को दूर किया जाए।
गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए जिला स्तर से युद्ध की शुरुआत की। सभी जिलाधिकारियों को इस युद्ध का विंग कमांडर कहकर संबोधित किया।