प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ से की अपील, कहा – मुझे सजा दो
डेस्क: बीते मंगलवार के दिन पुलिस हिरासत के दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने सेल्फी ली थी। प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ खींची गई एसएलपी सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल होने लगी। जिसके बाद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने उन सभी महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए।
प्रियंका को मिलनी चाहिए सजा!
जैसे ही इस बात की जानकारी प्रियंका गांधी वाड्रा को मिली तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उन महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना की जाए। उन्होंने ट्विट कर कहा कि उनके साथ सेल्फी लेने पर योगी जी इतने व्यथित हो गए हैं क्यों महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सेल्फी लेना यदि गुनाह है तो इसकी सजा उन्हें (प्रियंका को) मिलनी चाहिए।
खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं।
अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता। pic.twitter.com/6wiGunRFEe
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2021
प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी पर कसा तंज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह तक कहा कि कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर खराब करना सरकार को शोभा नहीं देता। बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा को बुधवार के दिन लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के पास हिरासत में ले लिया गया था। उन्हें रोके जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि “कानून व्यवस्था सर्वोच्च है और किसी को भी इसके साथ खेलने की अनुमति नहीं है।”