देश की जनता को मिला दिवाली का तोहफा, 5-10 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल
डेस्क: देश का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां लोग पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने के कारण ना रो रहे हो। पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ने का असर कई उत्पादों के दामों पर भी दिख रहा है। ऐसे में महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस बीच दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने देश की जनता को बढ़ती कीमतों से कुछ राहत देने का फैसला लिया है।
दीवाली पर पूरे देश को मोदीजी का बोनस, जानिये आपको कितना मिला
सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों के ज्यादा बढ़ जाने के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी पर छूट देने का फैसला लिया है। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को ₹5 और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को ₹10 घटा दिया गया है। इसके बाद सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजल के वर्तमान कीमतों में ₹5 से ₹10 की कमी देखने को मिलेगी।
केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में दी छूट
वित्त मंत्रालय के प्रधान आर्थिक सलाहकार की माने तो पिछले साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर अलग से टैक्स लगाया गया था क्योंकि उस वक्त के हालात ऐसे थे कि देश को अधिक धन की आवश्यकता थी। अब जब हालात सुधर रहे हैं तो ऐसे में केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर लगाए गए करो पर छूट देने का निर्णय लिया है। ऐसे में देश की जनता अब राहत की सांस ले सकती है क्योंकि पेट्रोल ₹5 और डीजल ₹10 सस्ती हो जाएगी।
फिर महंगा हो सकता है पेट्रोल और डीजल?
हालांकि यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ती है तो फिर एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों पर किसी का बस नहीं चलता है। ऐसे में यदि क्रूड ऑयल महंगी होती है तो इसका असर एक बार फिर देखने को मिल सकता है।