मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मोदी को कहा भला-बूरा, इस बात पर हुई लड़ाई
डेस्क: जब से किसान आंदोलन की शुरुआत हुई है तब से ही लगातार कोशिशें की जा रही है कि प्रधानमंत्री की छवि को किसान विरोधी दर्शाया जाए। इसी प्रयास में मेघालय के राज्यपाल प्रोफेसर सत्यपाल मलिक भी सामने आए हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री को किसान विरोधी बताते हुए उन्हें भला बुरा कहा। मेघालय के राज्यपाल प्रोफेसर सत्यपाल मलिक के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घमंडी हैं।
उनका कहना है कि जब वह किसानों के मामले में प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे थे, तो 5 मिनट के अंदर ही उनकी लड़ाई प्रधानमंत्री के साथ हो गई थी। उनका कहना है कि 500 लोगों के मरने की बात कहने पर प्रधानमंत्री ने करते हुए जवाब दिया कि क्या वह मेरे लिए मरे हैं। इसी बात पर प्रधानमंत्री के साथ उनका झगड़ा हो गया।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन 1 साल से भी अधिक समय से तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ धरना देते आ रहे थे। हालांकि कुछ समय पहले ही लोकसभा और राज्यसभा में इन कानूनों को वापस ले लिया गया है।