‘पश्चिम बंगाल में स्थिति यूक्रेन से भी बदतर’: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी
डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर हमला किया, जब राज्य में अवैध पटाखों से जुड़ा एक और विस्फोट हुआ। बता दें कि बीते सात दिनों की अवधि में इस तरह का यह तीसरा विस्फोट था। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल की स्थिति यूक्रेन की स्थिति से कहीं अधिक खराब है’।
शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की तुलना यूक्रेन से करे हुए कहा, “पश्चिम बंगाल की स्थिति यूक्रेन से भी बदतर है। यूक्रेन में ज्यादा विस्फोट नहीं हो रहा है, जैसा कि बंगाल में हो रहा है। भले ही वहां स्थिति थोड़ी शांत हो गई हो, लेकिन बंगाल में लगातार विस्फोट हो रहे हैं।”
ज्ञात हो कि हालिया विस्फोट कथित तौर पर बीरभूम जिले में एक स्थानीय टीएमसी नेता के घर में हुआ। इसी तरह की घटनाएं इससे पहले दक्षिण 24 परगना जिले में रविवार को हुई थीं जिसमें एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। 16 मई को, दो बैक-टू-बैक विस्फोटों के बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें पूर्व मेदिनीपुर जिले में 12 लोगों की जान चली गई।