पकड़ा गया एक और जीएमबी का आतंकी, पास में मिली यह सामान
डेस्क: उत्तर 24 परगना के 12 साल से जेएमबी के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी बंगाल पुलिस द्वारा बुधवार की रात को की गई। इससे पहले भी तीन और जेएमबी के आतंकवादियों को दक्षिण कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि पहले के पकड़े गए तीन आतंकी और बुधवार को गिरफ्तार किए गए आतंकी एक दूसरे के पहचान वाले हैं। पुलिस की एसटीएफ टीम ने जेएमबी के तीन आतंकवादी नजीउर रहमान उर्फ जयराम बापारी, रबीउल इस्लाम और साबिर को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद आतंकवादी लालू सेन उर्फ राहुल सेन को बारासात से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान दो लैपटॉप, एक आईपैड, दो मोबाइल और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज राहुल सेन के पास से बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि वह जेएमबी के आतंकवादियों को मदद मुहैया करवाता था।
पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की कॉपी बनाने का भी काम करता था। वह आतंकवादियों को फर्जी पहचान पत्र बनवा कर देता था इसके मदद से वह अपने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे।