5 राज्यों में चुनावों की घोषणा के साथ खड़गे ने की भाजपा और इसके कार्यकर्ताओं की विदाई की घोषणा
डेस्क: चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। ये मतदान सभी राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अलग-अलग पड़ावों में होगा। जबकि सभी राज्यों में वोटों की गिनती एक साथ 3 दिसंबर को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजिव कुमार ने एक संवाददाता सम्मलेन का आयोजन करके चुनाव के तारीखों की घोषणा की। उनके अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने वाला है जबकि अन्य चार राज्यों में केवल एक चरण में ही मतदान होगा। मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
इन दिनों को होंगे चुनाव
मिजोरम में 7 नवंबर को एक पड़ाव में चुनाव होंगे जिसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी किये जाएंगे। वहीं छत्तीसगढ में दो पड़ावों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को चुनाव होंगे और इसके नतीजे भी 3 दिसंबर को जारी होंगे।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होंगे और राजस्थान में 23 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होंगे। तेलंगाना में भी मात्र एक चरण में 30 नवंबर को वोटिंग होने वाला है। इन सभी के नतीजे भी 3 दिसंबर को ही जारी होंगे।
शुरू हो गयी ज़ुबानी तकरार
चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दावा भी कर दिया कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़े बहुमत के साथ सभी राज्यों में सरकार बनाएगीऔर अगले पांच वर्षों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा और इसके कार्यकर्ताओं की विदाई की भी घोषणा हो गई है।