बंगाल के एसएसए की पूर्व पत्नी व सास की मिली ला’श, भाजपा ने कहा राज्य की पुलिस नहीं, सीबीआइ करे जांच
डेस्क: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे पसंदीदा आइपीएस अफसर सुरजीत कर पुरकायस्त. जो कोलकाता के सीपी रह चुके हैं. पश्चिम बंगाल के डीजीपी भी रह चुके हैं और फिलहाल वह राज्य के सुरक्षा सलाहकार हैं. वह राज्य के पहले सुरक्षा सलाहकार हैं, यह पद उनके बंगाल के डीजीपी पद से रिटायर्ड होने के बाद सृजित किया गया था.
आइपीएस पुरकायस्त की पूर्व पत्नी शर्मिष्ठा कर पुरकायस्थ (56) व उनकी सास अर्थात शर्मिष्ठा की मां पापिया दे (77) की शनिवार की रात कोलकाता से सटे सॉल्टलेक स्थित उनके आवास में संदिग्ध हालात में ला’श मिलीं. दोनों की लाश अलग-अलग कमरों से बरामद हुईं. उनकी मौ’त कैसे हुई, फिलहाल यह जांच का विषय है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भाजपा से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार थीं शर्मिष्ठा
हालांकि भाजपा ने दोनों की ह’त्या की आशंका जाहिर की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मांग की है कि इस घटना की जांच राज्य की पुलिस की जगह केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ करे. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शर्मिष्ठा पुरकायस्थ पार्टी की सदस्य थीं और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार भी थीं, लेकिन रविवार को वह और उनकी मां की सॉल्टलेक स्थित उनके आवास पर संदेहास्पद स्थिति में मृत पायी गयीं. उनकी मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस स्थिति में उन दोनों ही मौ’त हुई है. इससे संदेह पैदा हो रहा है और इसकी जांच होनी चाहिए, लेकिन उन लोगों का राज्य सरकार की जांच पर विश्वास नहीं है. वह चाहते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और केंद्रीय एजेंसी से इसकी जांच करायी जाये, ताकि सत्य सामने आये.
रिश्तेदार ने दी पुलिस को जानकारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार देर रात मृतका के एक रिश्तेदार ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि शर्मिष्ठा या उनकी मां फोन नहीं उठा रही हैं. संदेह होने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो अंदर दो अलग-अलग कमरों में दोनों अचेत मिलीं. दोनों बिस्तर पर थीं. दोनों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शर्मिष्ठा व उनकी मां कई दिनों से अस्वस्थ थीं. तीन दिन पहले ही चिकित्सा के लिए दोनों विधाननगर के एक अस्पताल में गयी थीं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.
तलाक हो चुकी थी, बेटियों को लेकर मामला था विचाराधीन
बताया जा रहा है कि अदालत में सुरजीत कर पुरकायस्थ व उनकी पत्नी के बीच तलाक को लेकर मामला चल रहा था. तलाक हो चुका था. सिर्फ उनकी दो बेटियां किनके पास रहेंगी, यह अभी विचाराधीन था. वैसे अमेरिका में रह रही उनकी एक बेटी मां के साथ थी, जबकि दूसरी सुरजीत कर पुरकायस्थ के साथ रहती है.