भाजपा के बढ़ते प्रभाव से बंगाल में डगमगाया ममता का आत्मविश्वास, दो सीटों से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
डेस्क. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते प्रभाव को देखकर ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी का आत्मविश्वास भी डगमगा गया है. उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर के नंदीग्राम में जनसभा के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, जबकि वह कोलकाता के भवानीपुर से चुनाव लड़ती आ रही हैं.
हालांकि भारतीय जनता पार्टी उन्हें उनकी भवानीपुर सीट से ही हराने का दावा करते आ रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में देखा गया था कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को तृणमूल पर बढ़त मिली थी. ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि शायद ममता बनर्जी की भवानीपुर सीट से चुनाव जीतने को लेकर आत्मविश्वास डगमगा गई है. उन्हें उनके सलाहकारों ने दो सीटों से चुनाव लड़ने की सलाह दी होगी.
आपको बता दें कि सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी पश्चिम मेदिनीपुर के नंदीग्राम में जनसभा करने पहुंची थी इस दौरान सभा को संबोधित करती हुई कहा, ‘मैं नंदीग्राम से चुनाव लडूंगी. अगर जरूरत पड़ी तो भवानीपुर के साथ नंदीग्राम से भी चुनाव लडूंगी.’
उन्होंने नंदीग्राम को अपने लिए लकी बताया.
ममता ने कहा, ‘मुझे वो दिन याद हैं, इसलिए मुझे किसी से ज्ञान नहीं चाहिए, नंदीग्राम आंदोलन किसने शुरू किया था, हम सब जानते हैं.’