टोक्यो पैरालंपिक 2020 में जीत के बाद भाविना पर भी हो रही इनामों की बौछार
डेस्क: टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों पर अलग-अलग राज्यों की सरकारों व संस्थाओं ने इनाम की बौछार कर दी थी। उसी प्रकार 29 अगस्त रविवार के दिन टोक्यो पैरालंपिक 2020 में टेबल टेनिस के फाइनल मैच में भारत की खिलाड़ी भाविना पटेल के रजत पदक जीतने के बाद उन पर भी इनामों की बौछार होने लगी है।
बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक 2020 में यह भारत का पहला पदक है। रविवार को पदक जीतकर भाविना ने भारत का खाता खोल दिया है। इससे पैरालंपिक में शामिल अन्य खिलाड़ियों को भी हौसला मिला है। बता दें कि उनका फाइनल मैच कई बार पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी झोऊ यिंग के साथ था।
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया देगी इनाम
टोक्यो ओलंपिक 2020 में टेबल टेनिस का यह पहला पदक होने के कारण देश में उत्साह का लहर है। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने भी भाविना के जीत के बाद उन्हें इनाम देने की घोषणा की है। बता दें कि इनाम के तौर पर वह रजत पदक विजेता भाविना को 31 लाख रुपए देने वाले हैं। इस बात की घोषणा उन्होंने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया।
गुजरात सरकार देगी 3 करोड़ का इनाम
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गुजरात के मेहसाणा जिले की बेटी भाविना पटेल को उनके प्रदर्शन के लिए इनाम देने का फैसला लिया है। टोक्यो पैरालंपिक 2020 में यह उपलब्धि हासिल करने के लिए गुजरात सरकार उन्हें तीन करोड़ रुपए का इनाम देने वाली है। उन्होंने देश को गौरवान्वित करने के लिए भाविना को बधाई भी दिया है।
पैरालंपिक में टेबल टेनिस के खेल में पहला पदक
बता दें कि यह टेबल टेनिस में भारत का पहला पदक है। अपनी जीत को लेकर भाविना उत्साहित थी लेकिन टेबल टेनिस के फाइनल मैच में वह चीनी खिलाड़ी से जीत नहीं सकी। बता दें कि झाऊ यिंग इससे पहले भी पांच बार पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। लेकिन भाविना पटेल के रजत पदक जीतने से आज देश गौरवान्वित हुआ है।
भाविना की जीवन यात्रा प्रेरणादायक है: पीएम
भाविना पटेल की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दिया। साथ ही पीएम ने उनकी जीत को ऐतिहासिक बताया। उनके अनुसार भाभी ना पटेल की जीवन यात्रा सभी के लिए प्रेरणादायक है। पीएम का कहना है कि भाविना के इस जीत से कई युवाओं को खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।