इमरान खान को भाजपा नेता का पलटवार, कहा- पाकिस्तान में फल-फूल रहा आतंकवाद
डेस्क: इन दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हैं। वह वहां मध्य-दक्षिण एशिया कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए गए हैं। इस दौरान मीडिया ने उनसे कई सवाल किए। जिनमें से कुछ सवालों का उन्होंने जवाब दिया और कुछ सवालों को नजरअंदाज कर दिया।
इन सवालों में एक सवाल आतंकवाद से जुड़ा था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मीडिया संवाददाता ने पूछा कि क्या आतंकवाद और वार्ता, साथ-साथ चल सकते हैं? इस सवाल पर इमरान खान ने R.S.S. को घेरे में लेने की कोशिश की।
R.S.S. पर लगाया बीच में आने का आरोप
आतंकवाद वार्ता से संबंधित पूछे गए सवाल पर इमरान खान ने कहा कि हम भारत से कब से कह रहे हैं कि हम सभ्य बन कर रहें। लेकिन इमरान खान के अनुसार R.S.S. इसके बीच में आ रही है। इमरान खान का कहना है कि R.S.S. की विचारधारा भारत और पाकिस्तान के रिश्ते के बीच आ रही है।
पाकिस्तान कर रहा तालिबान को नियंत्रित?
जब इमरान खान तालिबान के विषय में सवाल पूछा गया तो उन्होंने सवाल को नजरअंदाज कर दिया। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि क्या तालिबान को पाकिस्तान नियंत्रित कर रहा है? इस सवाल का इमरान खान ने कोई भी जवाब नहीं दिया।
भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार
इमरान खान द्वारा R.S.S. पर आरोप लगाया जाना केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कौशल किशोर को रास नहीं आई। उन्होंने इमरान खान के इस जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ें मौजूद हैं। उन्होंने इमरान खान का नाम लेते हुए कहा क्यों अच्छी तरह से पता है कि उनका देश आतंकवादियों के लिए जन्नत है।
कौशल किशोर ने R.S.S. का किया बचाव
वहीं R.S.S. पर इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोप पर कौशल किशोर ने बोला कि यह उनके द्वारा दिया गया एक गैर जरूरी बयान है। संघ सद्भाव की भावना सिखाता है जबकि पाकिस्तान में आतंकवाद फल-फूल रहा है।