Breaking News : भारत के इन राज्यों में सुबह-सुबह आया भूकंप, नींद में ही घर से बाहर भागे लोग
डेस्क: भारत के झारखंड व कर्नाटक सहित कई राज्यों में शुक्रवार की सुबह-सुबह भूकंप झटके महसूस किये गये. भूकंप सुबह 6 बज कर 55 मिनट पर आया. इस बीच कई जगहों पर भूकंप की सूचना के साथ ही नींद में सोये लोग घर से भाग निकले. वहीं कुछ लोग तो सोये ही रह गये, इन्हें बाद में भूकंप की जानकारी मिली. हालांकि किसी तरह की जान माल की हानि की सूचना नहीं है.
झारखंड और कर्नाटक में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. पिछले कुछ दिनों में यह भूकंप का तीसरा मामला है, जब देश के किसी इलाके में धरती हिली हो. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के इलाके में भूकंप कई बार महसूस किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, झारखंड और कर्नाटक में सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर भूकंप आया. झारखंड के जमशेदपुर में भूकंप की तीव्रता 4.7 रही, जबकि कर्नाटक के हम्पी में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई. राहत की खबर यह रही कि किसी भी क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप की सूचना मिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए.
दिल्ली-एनसीआर में हिली थी धरती
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नोएडा के निकट बुधवार रात 3.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने बताया कि भूकंप का केन्द्र गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के 19 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था.
केन्द्र ने बताया कि भूकंप के झटके रात 10 बज कर 42 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केन्द्र जमीन से चार किलोमीटर की गहराई पर था. गौरतलब है कि इससे पहले 29 मई को रोहतक और हरियाणा में क्रमश: 4.6 और 2.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.