राष्ट्रीय
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला : डीजल पर जीरो टैक्स, सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
डेस्क: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से देश में सभी परेशान हैं। साल भर से भी ज्यादा समय से पेट्रोल की कीमत ₹100 से भी ऊपर है। जबकि डीजल की कीमत लगभग 100 के करीब है। इसी बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल और डीजल सस्ते हो सकते हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लगने वाले अप्रत्याशित कर को घटाकर शून्य कर दिया है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में बताया गया कि ओएनजीसी जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर लगने वाले अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को घटाकर 4,100 रुपये प्रति टन कर दिया है।
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की नई प्रस्तावित कीमत 16 मई 2023 से ही लागू कर दी गई है। अतिरिक्त उत्पाद शुल्क के घटने से ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी सस्ती हो सकती हैं