कोरोना की तीसरी लहर में मोदी सरकार दे रही 5000 रुपये? ये है वायरल हो रहे मैसेज की पूरी सच्चाई
डेस्क: कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने अलग-अलग तरीकों से देश के गरीब और जरूरतमंदों की सहायता की जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि करुणा की तीसरी लहर में केंद्र सरकार 5000 रुपए देगी। पीआईबी ने इस मैसेज को चेक कर इसकी सच्चाई सबके सामने रखी।
वायरल मैसेज: सरकार दे रही 5000 रुपए
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार कोरोन की तीसरी लहर के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए करुणा फंड के तहत 5000 रुपए देगी। मैसेज के नीचे एक लिंक भी दिखाई देता है जिस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म फिल अप करना पड़ता है।
पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
पीआईबी को जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज की खबर लगी तुम उसने मैसेज का फैक्ट चेक किया। इस संबंध में पीआईबी ने बताया, एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार के हेल्थ मंत्रालय द्वारा कोरोना फंड के तहत ₹5000 की धनराशि प्रदान की जा रही है। ऐसे फर्जी संदेशों को फॉरवर्ड ना करें और संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा ना करें।”
एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार के हेल्थ मंत्रालय द्वारा कोरोना फंड के तहत ₹5000 की धनराशि प्रदान की जा रही है।#PIBFactcheck
▶️ ऐसे फर्जी संदेशों को फॉरवर्ड न करें।
▶️ इस तरह की संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा न करें। pic.twitter.com/qiAbnHlJLi
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 11, 2022