बंगाल : केंद्रीय टीम ने पकड़ी घोर लापर’वाही, अस्पताल के बाहर तहलदारी करता मिला कोरोना मरीज़
करीब पांच से सात मिनट तक अजीब भागदौड़ और असहज परिस्थिति बनी रही
डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार पर विरोधि’यों के द्वारा आरो’प लगता रहा है कि कोरोना से लड़ने में राज्य सरकार विफल रही है, बता दें कि केंद्र से 2 टीम राज्य में करना की स्थिति का पता लगाने आये हैं. जो राज्य के रेड जोन इलाके में स्थिति का ज्याजा ले रही है.
यह भी पढ़ें
बंगाल में कोरोना का हाल जानने केंद्र से आ रही दो टीम
केंद्रीय टीम कोलकाता के राजारहाट क्वारेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के बाद एमआर बांगुर अस्पताल पहुंची. गुरुवार दोपहर में कोलकाता के एमआर बांगुर राजकीय कोविड अस्पताल के गेट पर कोरोना के हालात की समीक्षा करने अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) पहुंची थी.
अस्पताल के भी कई अधिकारी उनके स्वागत और देखरेख के लिए गेट पर आ पहुंचे थे, तभी अचानक पीपीइ सूट पहने हुए अस्पतालकर्मी अधिकारी दौड़े हुए आये और कहा, ‘थोड़ा हट जाइये प्लीज’ वह जो आदमी आ रहा है वह कोरोना पॉजिटिव है.’
इतना सुनना था कि गेट पर अफरा-तफरी मच गयी. जिसे मौका मिला वह दूसरी ओर भागने लगा. बाहर मरीजों के परिजन खड़े थे. उनके बीच भी भागदौड़ मच गयी. लोग इस डर में थे कि कहीं उस आदमी की वजह से जो वायरस जमीन आदि पर गिरे होंगे वे उनके शरीर में ना पहुंच जाये.
करीब पांच से सात मिनट तक अजीब भागदौड़ और असहज परिस्थिति बनी रही, जो केंद्रीय टीम हालात का अवलोकन करने पहुंची थी. वह अस्पताल के माहौल के देख चकित थे और राज्य के अधिकारी शर्मिंदा हैं.
जैसे ही वह संक्रमित व्यक्ति गेट पर आया अधिकारियों ने पूछा : कहां गये थे? तो संकमित व्यक्ति ने कहा कि अस्पताल में मन नहीं लग रहा था तो थोड़ा हवा खाने के लिए निकला था. टॉलीगंज मेट्रो की ओर घूमने जा रहा हूं.
ज्ञात हो कि जब अस्पताल कर्मियों को पता चला कि यहां केंद्रीय टीम पहुंच रही है तो कर्मचारी इस टीम के आस-पास थे, ताकि कहीं कोई अव्यवस्था पर नजर ना पड़ जाये. इसी मौके का फायदा उठा कर संक्रमित व्यक्ति अस्पताल के कोरोना वार्ड से निकल कर पीछे के गेट से बाहर निकल गया. काले ट्रैक पैंट पर सादा काला रंग की टीशर्ट पहना हुआ वह अधेड़ शख्स अस्पताल की चौहद्दी से निकल कर देशप्राण सासमल रोड तक पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें
राज्यपाल ने ममता बनर्जी से कहा : WHO का स्वागत और केंद्रीय टीम से बगावत ठीक नहीं
वह टॉलीगंज मेट्रो की ओर बढ़ रहा था, तभी अस्पताल का एक कर्मचारी दौड़ा हुआ आया और उसे वापस बुला कर ले गया. जब वह वापस लौट रहा था उस समय अस्पताल के मेन गेट के बाहर खड़े रोगियों के परिजनों एक दूसरे से बात कर रहे थे. उसी में से कुछ लोग कह रहे थे कि उनका मरीज अस्पताल के वार्ड में नहीं मिल रहा है, तभी उस अजीबोगरीब ड्रेस पहने हुए व्यक्ति पर नजर पड़ी.
उसी वक्त अधिकारियों ने कहा कि सब कोई हट जाये यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, तब अफरा-तफरी मच गयी थी. हालांकि जब वह आदमी वापस अस्पताल परिसर में आया तब उसे फिर कोरोना वार्ड में ले जाकर निगरानी रखी गयी. वह जहां-जहां होकर गुजरा था उस पूरे क्षेत्र को जीवाणु मुक्त किया गया है. यह सब कुछ केंद्रीय टीम की मौजूदगी में ही किया गया. इसकी वजह से राज्य सरकार की व्यवस्था को लेकर काफी फजीहत हुई है. अस्पताल के अधिकारियों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.