रक्षा मंत्री ने कहा : को’रोना से जं’ग के लिए भारतीय सेना तैयार
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बताया कि पिछले 5 दिनों में देश के भीतर वायु सेना के विमानों ने लगभग पांच टन चिकित्सा सामानों की आपूर्ति की है
डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से लड़ने के लिए रक्षा मंत्रालय के विभिन्न संगठनों द्वारा दी जा रही सहायता की समीक्षा की. उन्होंने सभी संगठनों को नागरिक अधिकारियों की सहायता करने के निर्देश भी दिये.
कोविड-19 से निपटने के लिए की गई तैयारियों और चल रहे प्रयासों के संबंध में सीडीएस, सेवा प्रमुखों, सचिवों और डीपीएसयू के साथ समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि सशस्त्र बल और रक्षा मंत्रालय किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. समीक्षा के दौरान नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने बताया कि नौसेना के जहाज किसी भी तरह की सहायता देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि नौसेना स्थानीय नागरिक प्रशासन को भी आवश्यकतानुसार सहायता दे रही है.
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बताया कि पिछले 5 दिनों में देश के भीतर वायु सेना के विमानों ने लगभग पांच टन चिकित्सा सामानों की आपूर्ति की है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने बताया कि कोविड-19 के साथ विशेष रूप से निपटने के लिए अलग-अलग अस्पतालों की पहचान की गई है जिसमें जैसलमेर, जोधपुर, चेन्नई, मानेसर, हिंडन और मुंबई में 1,000 से अधिक मरीजों को क्वारेंटाइन किया गया जिनकी क्वारेंटाइन अवधि सात अप्रैल, 2020 को समाप्त हो जाएगी.