राष्ट्रीय
मध्यप्रदेश के ग्वालियर सहित इन शहरों का नाम UNESCO की लिस्ट में शामिल
डेस्क: यूनेस्को ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर “यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क” की एक लिस्ट जारी की जिसमें दुनिया भर के 55 शहरों को स्थान दिया गया।
इस लिस्ट में भारत के कई शहर भी शामिल हैं। यूनेस्को की इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के ग्वालियर ने ‘संगीत’ श्रेणी में UNESCO की सूची में जगह बनाई है, वहीं केरल के कोझिकोड ने ‘साहित्य’ श्रेणी में जगह बनाई है।
विश्व शहर दिवस पर, यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने 55 शहर यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (यूसीसीएन) में शामिल हो गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर ने ‘संगीत’ श्रेणी में जगह बनाई है, काठमांडू ने फिल्म श्रेणी में, वहीं केरल के कोझिकोड ने ‘साहित्य’ श्रेणी में जगह बनाई है।